द फॉलोअप डेस्क
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन 13 दिसंबर को होने वाला है। इस परीक्षा के लिए आयोग द्वारा उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही एग्जाम सेंटर की एक सूची भी जारी की गई है। बता दें कि उम्मीदवार BPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एग्जाम सेंटर चेक कर सकते हैं। जानकारी हो कि उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड में ही उनका परीक्षा केंद्र और कोड दोनों प्रदर्शित होंगे। बता दें कि 70वीं BPSC परीक्षा कुल 2035 पदों के लिए कराई जा रही है। इस परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों की सब डिवीजन ऑफिसर, सीनियर डिप्टी ऑफिसर, DSP सहित अन्य पदों पर नियुक्ति होगी। इन जगहों पर आयोजित होगी 70वीं BPSC परीक्षा
बिहार के बक्सर, मधुबनी, नालंदा, जमुई, मुजफ्फरपुर, शेखपुरा, पटना, पूर्णिया, सरन, बेगूसराय, वैशाली, मधेपुरा, औरंगाबाद, सुपौल, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर, अरवल, कटिहार, सिवान, लखीसराय, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, जहानाबाद, अररिया, रोहतास, सहरसा, गया, बांका, सीतामढ़ी, मुंगेर, गोपालगंज, खगड़िया, भभुआ, दरभंगा, नवादा और भागलपुर में BPSC की 70वीं परीक्षा आयोजित की जाएगी।क्या है परीक्षा के लिए दिशा-निर्देश
* BPSC परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना अनिवार्य होगा। इसके बाद परीक्षा केंद्र का गेट बंद कर दिया जाएगा।
*परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने के लिए उम्मीदवारों के पास एडमिट कार्ड होना जरूरी है, इसलिए परीक्षा के लिए निकलने से पहले एडमिट कार्ड जरूर चेक करें।
*उम्मीदवारों के पास एडमिट कार्ड के साथ ही एक फोटो आईडी होना आवश्यक है। इनमें आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, आदि शामिल हैं।
* परीक्षा केंद्र में प्रवेश करते समय उम्मीदवारों के पास किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक यंत्र नहीं होना चाहिए। ध्यान रखें कि परीक्षा के दौरान स्मार्ट वॉच भी अंदर ले जाना मना है।
*अगर आप परीक्षा केंद्र के अंदर इलेक्ट्रॉनिक यंत्र के साथ पकड़े जाते हैं, तो उसे परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा। इसके साथ ही उसपर कड़ी कार्रवाई भी होगी।